सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
पशु पालन विभाग हिमाचल प्रदेश की टीम ने सहायक अभियन्ता पशु उत्पादन पालमपुर के आदेशानुसार बीड़ में स्थित पशु चिकित्सालय में चिकित्सा प्रभारी डाक्टर अमित करमानी के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम ने 28 अगस्त से 9 सितमबर तक बड़ा भंगाल पंचायत के गाँव एवं चारागाहों का दौरा किया।
डाक्टर अमित करमानी ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ लगभग 120 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर लगभग 50 भेड़ पालकों
की लगभग 20 हज़ार भेड़ बकरियों का नीरिक्षण किया।
उन्होंने टीम सहित पालतू पशुओं में खुर में सड़ने वाली बीमारी का निदान किया और इस बीमारी को रोकने के लिए भेड़ पालको को उपयुक्त जानकारी भी दी।
इसके साथ– साथ उन्होंने टीम के साथ बड़ा भंगाल पंचायत में चरम रोग लम्पी जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित लगभग 50 पशुयों का इलाज़ भी किया और इस बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए पशु पलकों को जागरूक किया।