जिला कुल्लू के आनी से लापता आभूषण व्यापारी तोता राम व उसके परिवार का पांच दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

सी आर शर्मा, आनी 

गत 11 सितंबर की रात्रि से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए आनी में स्वर्ण आभूषण की दुकान करने बाले करसोग के भन्थल क्षेत्र के निवासी तोता राम सोनी उसकी पत्नी तथा बेटी का पांच दिन बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिसको लेकर बेटा जतिन तथा उसके परिजन बेहद चिंतिंत हैं।
इस सम्बन्ध में परिजनों द्वारा पुलिस थाना आनी में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 11 सितंबर को तोता राम सोनी, पत्नी व बेटी सहित अपनी  मारुति स्विफ्ट डिजायर कार नंबर एच पी 35 सी 4500 में बैठकर शिमला में हिम रश्मि स्कूल में कक्षा जमा एक पढ़ने बाले अपने बेटे जतिन से मिलने शिमला गए थे।
शिमला में बेटे से मिलने के बाद शाम को आनी की तरफ लौट गए थे, जिन्होंने  लूहरी से आगे कारशा नामक स्थान पर सांय करीब साढ़े सात बजे खाना खाया और उसके बाद आनी की ओर निकल गए। इसी बीच बेटे जतिन ने जब 9:20 पर  अपने पापा से बात की तो, उन्होंने कहा कि वे थोड़ी देर में आनी पहुँचने बाले हैं।
लापता तोता राम, पत्नी व बेटी
जानकारी के अनुसार उन्होंने निग़ान पेट्रोल पम्प पर रात्रि करीब 11 बजे  पम्प में तेल न होने की सूरत में वहाँ तैनात कर्मचारियों से आग्रह पर. कि उन्होंने सुबह जल्दी निकलना है. सिर्फ 500 का तेल भरवाया। इसके बाद गाड़ी किधर गई.उसका कोई पता नहीं चल पाया।
12 सितंबर को गाड़ी व उसमें सवार व्यक्तियों का कोई पता न चलने और उनके मोबाईल स्विच ऑफ होने पर बेटे व परिजन को चिंता हुई और यह खबर फैलने से आनी व करसोग में सनसनी फैल गई। मामला आनी  पुलिस थाना में दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन ने फ़ौरन हरकत में आकर परिजनों व अन्य लोगों के साथ सतलुज नदी के किनारे और संदेहास्पद स्थल पर खोजबीन की, मगर उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
13 सितंबर को करसोग व कुमारसैन पुलिस प्रशासन भी मामले की छानबीन व खोजबीन के लिए मौके पर पहुंचा और लापता गाड़ी व व्यक्तियों की तलाश में जुटे मगर सफलता हाथ न लगने पर सहायता के लिए एनडीआरएफ को बुलाया। जिसने 15 सितंबर को दुर्घटना संभावित स्थल नथान पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सर्च आपरेशन शुरू किया।
तोता राम का एक फोटो
टीम ने रस्से की मदद से एक जाबांज जवान को पहाड़ी से लगभग 60 फुट नीचे वह रही सतलुज की तरफ उतारा और जवान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सीधी खड़ी खाई नुमा पहाड़ी में  जगह जगह रुक कर गुमशुदा गाड़ी व व्यक्तियों के साक्ष्य जुटाने की कोशिश की और खोजबीन् में एक झाड़ी के बीच गाड़ी की नंबर प्लेट व चाबियों के एक गुच्छे को ढूंढने में सफलता हासिल की। जिसकी पुष्टि पहाड़ी में उतरे जवान को एनडीआरएफ टीम द्वारा उपर सड़क तक वापिस खींचने के बाद हुई।
चाबियों के गुच्छे की फिल्हाल सही पुष्टि नहीं हुई है कि ये चाबियाँ लापता व्यक्ति तोता राम की ही हैं जबकि टीम को फिल्हाल लापता  स्विफट कार व उसमें सवार व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सतलुज के पानी का वहाव बहुत तेज होने और उसकी गहराई अधिक होने के कारण एनआरएफ की टीम के गोताखोरों ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नदी में उतरने से  मना कर दिया।
जिसके विकल्प के लिए अब सतलुज नदी के जल स्तर व इसके वहाव को कम करने के लिए जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी के डैम से पानी को रोका जायेगा जबकि तीन जिलों की पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है।
तोता राम कि बेटी का एक फोटो
एस डी एम कुमारसैन का कहना है
एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन ने बताया कि लापता कार व उसमें सवार व्यक्तियों  की खोजबीन में शुक्रबार को एनडीआरएफ की टीम को सर्च आपरेशन के दौरान पहाड़ी से गाड़ी की नम्बर प्लेट व एक चाबी का गुच्छा प्राप्त करने में प्रथम साक्ष्य हाथ लगा है। अगला सर्च आपरेशन अब रविवार को नदी का पानी रोककर उसी  दुर्घटना संभावित स्थल के सामने वाले करसोग क्षेत्र से छेड़ा जायेगा, जहाँ से एनडीआरएफ की टीम तथा गोताखोर नदी के भीतर लापता वाहन तथा उसमें  सवार व्यक्तियों की गहनता से खोजबीन् करेंगे।
एसडीएम ने कहा कि सतलुज नदी के वहाव को कम करने के लिए सतलुज जल विद्युत निगम के अधिकारियों से जल विद्युत परियोजना नाथपा  झाकड़ी के डैम को पहले खाली कर और फिर उसके पानी को रोकने का आग्रह किया गया है जो कार्य शनिवार को होगा। रविवार को नदी का पानी रोककर  प्रातः दस बजे सर्च आपरेशन शुरू किया जायेगा। एसडीएम  सुरेंद्र मोहन ने कहा कि इस दौरान प्रशासन द्वारा  ऐतिहात के तौर पर  हाई अलर्ट भी जारी किया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *