सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग, 03 अक्तूबर
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलंग से 03 किलोमीटर दूर स्थित बिलिंग गांव के समीप ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 30 लाख रूपये से बनने वाले धार्मिक स्वागत गेट का स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस स्वागत गेट के बन जाने से जहां लद्वाख जसकर व अन्य हिमालयन क्षेत्रों में प्रवेश करेगें उन सब की भलाई व सब की अच्छाई के साथ-साथ स्वागत के लिए यह धार्मिक स्वागत गेट को समर्पित किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि इस धार्मिक स्वागत गेट में 08 शुभ चिंह होगे जो हमारे टशी तारगे का प्रतीक होगा। इस से पूर्व विभिन्न गोम्पाओं से आये लामाओं द्धारा विधिवत पूजा पाठ किया जायेगा।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी केलंग जिला पंचायत अधिकारी संजय कुमार, जिला कांग्रेंस अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य दोरजे लारजे, यंग डुगपा संगठन के अध्यक्ष सुशील सहित स्थानीय महिला मंडलों व युवक मंडल उपस्थित रहे।