सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग, 10 अक्तूबर
प्रदेश सरकार सेवा और सुशासन के लिए बेहतर प्रर्दशन करने के लिए आर्थिकी और सांख्यिकी विभाग द्वारा तैयार हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक पर वार्षिक रिर्पोट के तहत जिले की रेकिंग की जाती है जिसके तहत बुनियादी ढंचा मानव विकास में सहायता, महिलाऐं और बच्चे अपराध कानून व्यवस्था, पर्यावरण पारर्दशता और जबावदेही प्रशासन का आंकलन किया जाता है।
जिला लाहौल स्पीति को प्रदेश भर में इस रेकिंग में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार को प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के हाथों प्रशस्ति पत्र व 25 लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
उपायुक्त ने इस उपब्धि के लिए जिले के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि जिले को सुशासन के रेकिंग के लिए तीसरा स्थान प्राप्त होना गौरव का विषय है और प्रशासन और अधिक बेहतर करने की प्रयास जारी रखेगा।
उल्लेखनीय है कि जिला लाहौल स्पीति कठिन भोगोलिक परिस्थितियों व जिले मे कम कार्य अवधि को देखते हुए विकास कार्य को अमली जमा पहनाना एक बडी चुनौती है। इसके वाबजूद प्रदेश के तीसरा स्थान हासिल करना गौरव का विषय है। विगत दो वर्षो में जिले के इस रेकिंग में 12 वां स्थान प्राप्त हुआ है