सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल के राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में सीएससीए का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्याल मुल्थान के कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर भाग चंद ठाकुर ने मेरिट के आधार पर अप्रत्यक्ष रूप से चुनी गई एससीए के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर भाग चंद ठाकुर ने बाताया कि इस दौरान एससीए अध्यक्ष पद पर अर्चना उपाध्यक्ष के पद पर, निशु व शालीनी ने सचिव तथा सयुंक्त सचिव पद पर ममता ने शपथ ग्रहण की। इसके अतिरिक्त सीएससीए के लिए मनोनीत किए गए अन्य सभी सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में शपथ ग्रहण की।
उन्होंने कहा कि इस दौरान नव गठित सीएससीए में मनोनीत हुए कक्षा प्रतिनीधि सदस्य भी शामील है। मनोनीत सदस्यों में दिव्या ठाकुर,
पायल ठाकुर, अमन, प्रवीन पल्लवी, अमन ठाकुर, मोनिका, शिवराज, संध्या देवी, साहिल और ज्योति ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
इस मौके पर महाविद्यालय मुल्थान के कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर भाग चंद ठाकुर ने डाक्टर संजय कुमार, प्रोफ़ेसर सन्तोष कुमार, डाक्टर अनमोल और प्रोफ़ेसर अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे। डाक्टर भाग चंद ठाकुर ने नई जिम्मेदारी संभालने पर मनोनीत सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।