छोटाभंगाल के महविद्यालय मुल्थान ने सडक सुरक्षा जागरूकता रैली का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल के राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में मंगलवार को कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर भाग चंद ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने बताया कि इस रैली का उद्धेश्य बच्चों द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जानकारी स्थानीय लोगों तक पहुंचाना था।

उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा निकाली गई रैली महाविद्यालय मुल्थान से आरम्भ होकर पास वाले गाँव बखलोग, सेरी, मुल्थान बाज़ार होते
हुए चौहार घाटी के बरोट पहुंचकर फिर से सड़क मार्ग से होते हुए महाविद्यालय मुल्थान में समाप्त की गई। इस रैली के दौरान बच्चों ने लगभग तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा तय की।

रैली में स्थानीय प्रशासन की ओर से पुलिस चौकी एसएचओ राजेन्द्र ने अपनी भागीदारी निभाई। बच्चों ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धित नारे लगाए तथा वाहन चालकों को सीट वेल्ट, हेलिमेंट तथा यातायात से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने का अहवान किया।

सह आचार्य इतिहास ने रैली की सफल आयोजन के लिए सह आचार्यों, कर्मचारियों, स्थानीय पुलिस चौकी एवं समस्त बच्चों का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *