जिला कुल्लू के तीर्थन घाटी गुशैनी पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

परस राम भारती, बंजार

विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र सरकार की एक पहल है जो आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा आदि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यान्वयन पर नजर रखने के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है।

अब यह यात्रा जिला कुल्लू विकास खण्ड बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायतों में भी पहुंच रही है। यात्रा रथ के जरिए केन्द्र की मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ तीर्थन घाटी के केन्द्र बिन्दु गुशैनी में पहुंचा जहां पर पेखडी पंचायत के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का स्वागत किया।

ग्राम पंचायत पेखड़ी की प्रघान पुष्पा देवी ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत में योगदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर राधिका एमओ सीएच बंजार, पंचायत सचिव यज्ञा चन्द ठाकुर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण विकास विभाग, जल शक्ति विभाग के कर्मचारीगण और पंचायत जन प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ में लगी एलईडी स्क्रीन के जरिए केन्द्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं और उलब्धियों की जानकारी दी गई। इसमें ग्रामीण इलाकों के लिए प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामित्व, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर आदि योजनाएं मुख्य रूप से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *