सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय ने विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने बतौर मुख्यातिथि और पंचायत समिति सदस्य सुषमा सिंह बिशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रवंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने उन्हें टोपी.बैच व शॉल पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की वर्षभर की बिभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। वहीं कार्यक्रम के मुख्यातिथि तिलक राज ने अपने सम्बोधन में बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कार से नवाजा। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिये हर संभव सहायता देने की बात कही। वहीं बिशेष अतिथि बीडीसी सदस्य सुषमा सिंह ने बच्चों को नशे जैसी बुराईयों से दुर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा समिति के उत्तरी भारत के प्रांत स्तरीय पूर्व मंत्री डॉ, गुलाब सिंह मैहता ने बच्चों से अपने गुरुजनों और बड़ों का आदरमान कर संस्कारित शिक्षा ग्रहण कर देश का एक सभ्य नागरिक बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर भाजयुमो मण्डल आनी के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, संजय शाह, बीडी शर्मा, भगवान् दास, मदन शर्मा, गोयला आजाद, डा.प्रकाश ठाकुर, दलीप वर्मा, राधे कृष्ण तथा पिंकू ठाकुर सहित अन्य कई वशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।