सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
वन मण्डल आनी स्थित लुहरी के अंतर्गत बाड़ी और अरसू बीट के जंगलों में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई गई। इस आग से जहाँ वन संपदा नष्ट हुई है वहीं किसी का घास तो किसी के घर को भारी नुकसान हुआ है।
आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया। देखते ही देखते आग दूसरे गांव से होकर गांव गागनी के घने जंगलों में पहुंच गई थी।
समय रहते एक मकान को आग की चपेट में आने से बचाया गया। घर में दो बुजुर्ग पति पत्नी रहते थे। लोगों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पाया गया।
जिसमें युवा रमेश कुमार, लीला, किरणबाला, पूजा और कुशल कुमार ने अहम भूमिका निभाई और मकान सुरक्षित बच गया। घर के साथ एक घास की टोली आग की भेंट चढ़ गई जिसमें वे स्वयं भी बाल बाल बच गए।
सभी गांववासियों ने मिलकर आग को बुझाने के लिए वन विभाग अरसू के कर्मचारियों के साथ मिलकर नोडल युवा मंडल गागनी के सदस्यों ने कड़ी मेहनत करके आग बुझाने में अपना अहम योगदान दिया।
जिसमें वन विभाग अरसू से बीओ डोला सिंह, वन रक्षक चाँद, विनोद कुमार और कर्मचारी दुतराम, काम राज वार्ड सदस्य तंगूर तथा कुशल कुमार के साथ मिलकर नोडल युवा मंडल गागनी के सभी सदस्यों के अलावा जिसमें रमेश कुमार, लीला देवी, किरणवाला, पूजा, रीता, लायक राम, श्याम, प्रताप, गाँव सुमा से ढालूराम, योगराज, भदरू राम, चमन लाल व महिला मंडल सुमा से लीला, बिरमा, नीशू, दुर्गा, सीमा, बिमला तथा आशमा ने आग बुझाने में अपना योगदान दिया।