सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कांगड़ा के बड़ा व छोटा भंगाल तहसील मुल्थान में तहसीलदार सहित 17 विभिन्न पद खाली चले हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुल्थान में तहसीलदार का पद खाली चलने के साथ –साथ वरिष्ठ सहायक, पटवार सर्किल धरमाण – द्वितीय में पटवारी का पद, एक जम्मेदार का पद, तीन पद तामील कुनिन्दा, चार पद सेवादार, चार चौकीदार के पद तथा तीन पद कानूनगो के खाली चले हुए हैं। जिस कारण घाटी के लोगों को आजकल राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि लघु सचिवालय मुल्थान के भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है। मगर गत लगभग 20 वर्षों से लेकर आजतक तहसील मुल्थान का कार्य कानूनगो हट में चलाया जा रहा है। घाटी के पंचायत प्रतिनीधियों ने सरकार से मांग की है कि तहसील मुल्थान में खाली पड़े विभिन्न पदों को तुरंत भरा जाए।
उन्होंने कहा कि अगर तहसील मुल्थान में खाली पड़े पदों को जल्द नहीं भरा गया तो घाटी के लोग सरकार के विरुद्ध प्रदेशन करने को मज़बूर हो जाएंगे।
लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2004 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने छोटाभंगाल तथा बड़ा भंगाल घाटी की आठ पंचायतों के लोगों की बेहतर सुविधा के लिए उपतहसील तथा वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्य मंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसका दर्ज़ा बढ़ाकर तहसील किया।
छोटा व बड़ा भंगाल की लगभग नौ हज़ार आबादी वाली आठ पंचायतों के 36 गाँव व 49 राजस्व महाल सहित 12 पटवार सर्किल आते हैं
लगभग एक माह पूर्व तहसीलदार का तवादला हो जाने से यह पद खाली हो गया है। इस बारे में बैजनाथ में स्थित एसडीएम डीसी ठाकुर का कहना है कि वे तहसील में चल रहे खाली पदों के बारे में भली-भांति परिचित है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खाली पड़े पदों को भरने के के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है और सरकार इन पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान करने के तुरंत बाद सभी पदों को भर दिया जाएगा।