Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
आनी स्थित राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसी आनी की अध्यक्षा विजय कंवर ने की। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।
इस कार्यक्रम में हिमालयन शिक्षा समिति के चेयरमैन रफ्तार ठाकुर, एमडी मीना राम ठाकुर, बीडीसी सदस्य रमिला देवी, प्रधान रीना कटोच, प्रधान लाल सिंह, उप प्रधान प्रताप ठाकुर, एसवीएम दलाश के प्रधानाचार्य डाॅक्टर प्रकाश, समाज सेवी जगरूप, केवल ठाकुर तथा झाबे राम शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। स्कूल प्रशासन व स्कूल एसएमसी ने मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को टोपी, बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
स्कूल प्रधानाचार्य खेम सिंह जम्बाल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कन्या जमा दो स्कूल की शैक्षिणक सहित अन्य विशिष्ट उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्राएं जहाँ शिक्षा में अव्वल रहीं हैं, वहीँ खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा इंस्ट्रूमेंटल आदि प्रतियोगिताओं में जिला से राज्य स्तर तक नाम कमाया है।
उन्होंने मुख्यातिथि के समक्ष स्कूल की कमियों को भी सामने रखा और उन्हें जल्द पूरा करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी जबकि संस्कृत गीत पर लोक नृत्य तथा इंस्ट्रूमेंटल की बेहतरीन प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षा विजय कंवर ने अपने संबोधन में छात्राओं की उत्कृष्ट उपलब्धियों पर विद्यालय प्रशासन व एसएमसी को बधाई दी और छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिए समिति की ओर से कंप्यूटर व प्रिंटर मुहैया करवाने और बीडीसी सदस्या रमिला देवी द्वारा लैपटॉप प्रदान करने की घोषणा की।
वहीँ कार्य क्रम के मुख्यातिथि जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने अपने सम्बोधन में वार्षिक उत्सव की स्कूल प्रशासन व एसएमसी तथा अन्य अभिभावकों को बधाई दी और छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आनी कन्या जमा दो स्कूल की छात्राओं ने समिति सुविधाओं के बाबजूद अपनी कड़ी मेहनत से शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में जिला से लेकर राज्य स्तर तक अपना लोहा मनवाया है।
उन्होंने इसके लिए विद्यालय के सभी कर्मठ अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जिला परिषद कुल्लू द्वारा हर घर से कुडा उठाने की मुहिम छेड़ी गई है। जिसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की।
उन्होंने इस मौके पर स्कूल में वाद्य यंत्रों की कमी को पूरा करने के लिए जिला परिषद की ओर से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की और स्कूल की अन्य कमियों को जल्द पूरा करने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने स्कूल की मेधावी छात्राओं को पुरस्कार से नवाजा।
कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रवक्ता देवी सिंह और सुबा राम शर्मा ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हिमालयन शिक्षा समिति ने ग्यारह हजार और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने 51 . 51 सौ रुपये की राशि भेंट की। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष चमन शर्मा उनकी कार्यकारिणी के रमेश कुमार तथा व्यूटी देवी के अलावा प्रवक्ता यशवंत ठाकुर व राकेश ठाकुर सहित समस्त स्कूल स्टाफ् व एसएमसी के सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे।