सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पाठशाला स्टाफ, स्कूल प्रबन्धन कमेटी तथा स्कूली बच्चों द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया। पाठशाला के प्रधानचार्य अमीं चंद द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह, मफलर तथा टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया।
पाठशाला के प्रधानचार्य अमीं चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि के समक्ष वर्ष 2022-2023 वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि वीरभद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित किया और उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पाठशाला की ओर से ईनाम वितरित किए तथा उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 सौ रूपये की नगद धनराशि भेंट की।
वहीँ दूसरी और चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लपास में भी वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। लपास पंचायत के उपप्रधान व स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष देश राज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान पाठशाला के बच्चों , स्कूल प्रबंधन कमेटी तथा स्कूली स्टाफ ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने ने स्म्रृति चिन्ह, टोपी तथा शोल देकर सम्मानित किया गया। इस पाठशाला में भी मुख्यातिथि के मनोरंजन के लिए स्कूली बच्चों द्वारा पहाड़ी नाटियाँ को प्रस्तुत की। मुख्यातिथि देश राज ने पाठशाला के विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को पाठशाला की ओर से ईनाम देकर सम्मानित किया तथा उन्होंने पाठशाला को अपनी ओर से 31 सौ रूपये की नगद धनराशि भेंट की।