सुरभि न्यूज़
विशाल मेहरा, कांगड़ा
विश्व विख्यात माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में नव वर्ष का भव्य आगाज हुआ है हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता श्रद्धालु माता के मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को श्रद्धालुओं को माता के मंदिर में लाइन पूर्वक माता की जयकारे लगाकर माता के दर्शन किए। श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर में लंगर के रूप में कांगड़ी धाम का आयोजन किया गया तथा मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए हवा तथा कॉफी प्रसाद के रूप में दिया गया।
मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में लाइन में लगकर आराम पूर्वक दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।