छोटाभंगाल के राहुल ठाकुर का राष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शिक्षा ग्रहण करने वाले धरमान पंचायत गाँव नेर के एक गरीब किसान पिता राजकुमार तथा माता सुनीता देवी के घर जन्में राहुल ठाकुर का चयन चौदह वर्ष तक आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिससे समूची छोटाभंगाल घाटी में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घाटी से यह पहला होनहार खिलाड़ी है जिसका चयन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। पाठशाला मुल्थान में कार्यरत प्रधानाचार्य संजय व्यास, स्कूल का अन्य स्टाफ तथा हाल ही में इसी पाठशाला से सेवानिवृत हुए लाल चंद शास्त्री ने होनहार खिलाड़ी राहुल ठाकुर के माता – पिता तथा दादा बिलखी राम को बधाई संदेश दिया है तथा राहुल ठाकुर के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रधानाचार्य संजय ब्यास ने बताया कि इस होनहार राहुल ठाकुर की इस उपलब्धि की सूचना उनके पास पहुंची तो उन्होंने इस सूचना को तुरन्त ही उनके माता–पिता तथा परिवार को दी। उनके नेर गाँव, स्कूल तथा समूची घाटी में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। राहुल ठाकुर ने समूची छोटाभंगाल घाटी का नाम रोशन कर दिया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर तथा सदस्यों, मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश, उपप्रधान संजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य पवना देवी, बीडीसी सदस्य शांता ठाकुर, धरमाण पंचायत की प्रधान रेखा देवी, उपप्रधान जगदेव सिंह, धरमाण पंचायत के पूर्व प्रधान संजय ठाकुर तथा घाटी के समस्त लोगों ने भी राहुल ठाकुर को तथा उसके परिवार को बधाई दी।

प्रधानाचार्य संजय ब्यास ने बताया कि पाठशाला में डीपीई और पीईटी का पद खाली चला हुआ है। पाठशाला में कार्यरत अन्य आध्यापकों के मार्ग दर्शन व स्वयं राहुल ठाकुर के अथक प्रयासों से ही यस सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता बिहार के रांची में इस वर्ष 24 से 28 जनवरी को आयोजित होगी जिसकी कोचिंग जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्यॉज सुन्दरनगर में 14 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *