सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह मे राजकीय महाविद्यालय आनी की प्राचार्य डॉक्टर अनीता शर्मा ने लोक संस्कृति के रंग में रंगकर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सह कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सीमा वर्मा ने मुख्य अतिथि व कार्यक्रम में आए अन्य अतिथियों का अभिवादन किया।
कार्यक्रम मे शिविर के कमांडर दीपक वर्मा ने मुख्य अतिथि के समक्ष सात सात दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सुकेती व कुल्वी नाटियां तथा जत्ती गायन द्वारा खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर अनीता शर्मा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों को बधाई दी और समाज सेवा के प्रति स्वयंसेवकों के जज्बे की सराहना की।
मुख्य अतिथि ने शिविर मे भाग लेने वाले समस्त स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण तथा समाज सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे युवाओं मे अनुशासन, नेतृत्व व सेवा भाव विकसित होता है।
कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर विजय कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और कहा कि सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण के कार्यों मे अपना श्रमदान किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्पोर्ट्स गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रत्येक दिन अकादमिक सत्र मे विभिन्न रिसोर्स पर्सन ने विभिन्न विषय पर छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे।