सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बिलासपुर, 5 जनवरी
कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक विचार मंथन और कला कलम संगोष्ठी 07 जनवरी 2024 को क्रिकेट स्टेडियम लुहणू बिलासपुर के साथ स्थित बिलासपुर पब्लिक स्कूल बी पी एस के सभागार में होनी तय हुई है। सभी सदस्यों से करबद्ध निवेदन है कि इस बैठक में नवीनतम रचना के साथ उपस्थित हों।
मंच की महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले सत्र में कहलूरी कलमवीर पुस्तक की समीक्षा करने के बाद पुस्तक से होने वाले आय व्यय का ब्यौरा दिया जाएगा। इस दैरान नए सदस्यों से सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही हिन्दी में प्रकाशित बाल कविता संग्रह पर चर्चा की जाएगी।
द्वितीय सत्र में बहुभाषी कला कलम संगोष्ठी का आयोजन किया जाएग जिसमें जिन सदस्यों की रचनाएं कहलूरी कलमवीर पुस्तक में छपी हैं वे उन्हीं रचनाओं में से अपनी रचना पाठ करेंगे । महासचिव ने सभी लेखकों एवं साहित्यकारों से संगोष्ठी में उपस्थिति होने आग्रह किया है।