जिला कुल्लू के आनी में वेतन न मिलने से खफ़ा विद्युत कर्मचारियों का धरना छठे दिन भी रहा जारी

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को छः दिन बाद भी वेतन न मिलने से खफ़ा विद्युत मंडल आनी के बोर्ड कर्मचारियों का धरना भोजन अवकाश के दौरान जारी रहा।
विद्युत संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर विद्युत मंडल आनी के बोर्ड कर्मचारियों, पेंशनधारकों तथा अधिकारीयों ने अब तक वेतन व पेंशन न मिलने के रोष स्वरूप भोजन अवकाश समय में कार्यालय के वाहर सरकार व बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश मुख्य संगठन सचिव झाबे  राम शर्मा, आनी इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, बरिष्ठ उप प्रधान तनुज शर्मा, पेंशनर्स फोरम के अध्यक्ष नवल ठाकुर तथा इंजीनियर एसोसिएशन से बरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर विजय ठाकुर ने कहा कि सरकार व बोर्ड प्रबंध निदेशक डॉक्टर हरिकेश मीना व चेयरमैन बिजली बोर्ड भरत खेड़ा की कार्यप्रणाली के कुप्रबंधन के परिणाम स्वरूप 52 साल के इतिहास में पहली बार बिजली बोर्ड जैसे कमाऊ विभाग के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। यह सरकार के लिए भी बड़े शर्म की बात है।
यूनियन के नेताओं ने कहा कि जब तक बोर्ड अधिकारी कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन जारी नहीं होग तब तक उनका  धरना जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से बोर्ड कर्मचारियों की ओपीएस को शीघ्र बहाल करने और बोर्ड के अस्थाई एमडी  हरिकेश मीणा को तुरंत प्रभाव से बाहर करने की जोरदार मांग उठाई है।
यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को यदि जल्द न माना तो उनका धरना उग्र रूप धारण करेगा और पूरा प्रदेश जल्द ब्लैक आऊट होगा, जिसके लिए सरकार व बोर्ड प्रबंधन स्वयं जिम्मेबार होंगे। जिसकी जीमेवार बोर्ड प्रबंधक और सरकार होगी। इस धरने में यूनियन के सचिव रघुवीर भारती सहित अन्य कई नेता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *