सुरभि न्यूज़ ब्युरो
लडभड़ोल, जोगिन्दर नगर
जोगिन्दर नगर के लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के युवक ने दिल्ली में सीए की परीक्षा पास करके ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम कर Left जिला का नाम रोशन किया है। सीए की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें केवल 5% से 7% छात्र ही परीक्षा पास कर पाते है।
रोपडी पंचायत के डुघली गांव के अंशुल जसवाल पुत्र विनोद जसवाल ने हाल में सीए की परीक्षा पास की है। उन्होंने बाहरवी तक की परीक्षा केन्द्रीय विद्यालय टैगोर गार्डन नई दिल्ली से पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू की और 23 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)की परीक्षा द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया,नई दिल्ली से पास की है।
इस दौरान उन्होंने सीए बनने का सपना देखा और पूरा करके दिखाया। अंशुल जसवाल ने इसका श्रेय अपने माता पिता एवं दादा दादी को भी दिया है।