शिमला 14 जनवरी
शिमला और मंडी जिला की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में मनाया जाने वाला दो दिवसीय जिला स्तरीय लोहड़ी मकर संक्रांति मेला आज सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्यातिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह रहे। उनके साथ मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रही।
समापन समारोह के मौके पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है जिसके लिए हम सब को आपसी सहयोग से आगे बढ़ना होगा। प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। आने वाले समय में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों में हजारों पद भरने की प्रक्रिया राज्य सरकार ने शुरू की है जिसका सीधा लाभ प्रदेश के युवाओं को मिलेगा।









