आनी विधानसभा में विद्युत परियोजनाओं से प्रभावित पंचायतों को प्रदान की जाए मूलभूत सुविधाएं – शशि कटोच

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

निरमंड ब्लॉक के तहत आने वाली ब्रो पंचायत की प्रधान शशि कटोच ने बीते स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (लाडा) की कुल्लू में संपन ही जिला स्तरीय बैठक में आउटर सराज के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन तथा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में शशि कटोच ने आनी विधानसभा में विद्युत परियोजनाओं से प्रभावित ही पंचायतों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखा और कई मांगों को बैठक में उठाया।

उन्होंने प्रभावित पंचायतों में सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न जल विधुत परियोजनाओं से प्राप्त लाडा शेयर राशि को प्रभावित पंचायतों व जोन पंचायतों में होने वाले विकासात्मक कार्यों में दिया जाना है।

शशि कटोच ने बैठक में एसजेवीएनएल रामपुर परियोजना प्रबंधन को प्रभावित पंचायत ब्रो व जगातखाना में अपने वचन के अनुरूप सीवरेज लाइन बिछाने के लिए आवश्यक पग उठाने की मांग को रखा।

उन्होंने कहा की इन दोनों पंचायतों को सिवरेज से जोड़ा जाए। रामपुर हाईडरो प्रोजेक्ट ने अपने आरआर प्लान में सिवरेज की व्यवस्था का वायदा किया है। इसके अलावा सभी प्रभावित पंचायतों को 1% बिजली उत्पादन और फसलों का मुआवजा जल्द जल्द से दिए जाने की मांग को भी बैठक में प्रमुखता से उठाया और मुआवजे की राशि को पूरा एक मुश्त में दिए जाने की मांग उठाई। शशि कटोच ने झाकरी बायापास सड़क को क्रांति चौक से बजीर बाबड़ी तक के 3 किमी के बचे हिस्से को पक्का करने का मुद्दा भी उठाया। लाडा के अध्यक्ष सुंदर ठाकुर में इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए परियोजना प्रबंधन से दिए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के आदेश दिए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *