Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी, 20 जनवरी
आनी खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहना के गाँव बैहना में शनिवार को एनडीआरएफ बिंग मंडी की ओर से आपदा प्रबंधन पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शिविर की अध्यक्षता बैहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने की। जबकि शिविर में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नितेश शर्मा और निरीक्षक नीरज भारती विशेष रूप से मौजूद रहे। इस शिविर में एनडीआरएफ के 20 जबान शामिल रहे। इस कार्यशाला में प्राकृतिक आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए। भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत और बचाव योजना बेहतर समन्वय के उद्देश्य से मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। ग्रामीणों को बताया गया कि आपदा में भारी मात्रा में जानमाल का नुकसान भी हो सकता है। इन दुर्घटनाओं से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की जानकारी होनी जरूरी है। वहीं एनडीआरएफ के निरीक्षक नीरज भारती ने मॉक ड्रिल में आपात स्थिति में भवन से घायलों को उतारना. घायल को अस्पताल या सुरक्षित स्थान पर ले जाने के तरीकों.आग बुझाने वाले यंत्रों का कैसे इस्तेमाल करना आदि की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।उन्होंने आग के प्रकार और उसे बुझाने की तकनीक भी साँझा की और आग बुझाने वाल यंत्रों की जानकारी दी।
इस अवसर पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नितेश शर्मा ने प्राकृतिक रूप से घटित होने वाली घटनाओं से हमेशा सचेत रहने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा की लापरवाही की वजह से आग की घटनाएं होती हैं जिसे जान माल की बड़ी क्षति होती है इसलिए आग लगने वाली वस्तु के प्रति सचेत की आवश्यकता है ताकि कम से कम नुकसान हो।इस मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने लोगों से प्राकृतिक आपदाओं से बचने के तरीकों के प्रति सजग रहने और इसके बारे में दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।