सुरभि न्यूज़
निखिल कौशल, सैंज
सैंज घाटी की ग्राम पंचायत कनौन के शलवाड़ में खेलकूद समिति शलवाड़ द्वारा ढाका स्टेडियम छनीलाल में मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। जिसमें ग्राम पंचायत कनौन के प्रधान हीरा सिंह मेहता अपनी पंचायत की टीम के साथ बतौर मुख्य अतिथि पधारे और यहां पहुंचने पर खेल कूद समिति द्वारा उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर खेलकूद समिति ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियां को कुलवी परंपरा अनुसार टोपी मफलर के साथ सम्मानित किया।
क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधान हीरा सिंह मेहता ने बताया कि खेलकूद समिति शालवाड़ का सराहनीय प्रयास है जिन्होंने यहां पर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गंगा सिंह, मोहर सिंह व कुलदीप सिंह तीनों नौजवान युवा ने अपने जीवन में गांव व समाज के प्रति अच्छा सहयोग दिया है, लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं है ।
खेलकूद समिति द्वारा उनकी याद में क्रिकेट टूर्नामेंट करवाएं जा रहे है, उनके लिए यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि पंचायत शीघ्र ही इस स्टेडियम को एफआरसी कर बजट का प्रावधान करेगी ताकि यह स्टेडियम अच्छे से बने। उन्होंने कहा कि खेलकूद समिति द्वारा जो स्टेडियम को बेहतर बनाया है उसके लिए उन्होंने समिति को बधाई दी।
वही खेलकूद समिति के प्रधान चुन्नीलाल सागर ने बताया है कि इस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है जिसमें आज चार टीमों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि यह मैच लगभग एक सप्ताह तक चलेंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत के उप प्रधान दीवान चंद डोगरा, वार्ड पंच धनवीर सिंह ठाकुर, प्रीतम सिंह कौशल, कौशल्या देवी, प्रेमा देवी, इंद्रा देवी सहित नवज्योति महिला मंडल शलवाड़ की महिलाओं व क्रिकेट खिलाड़ियों सहित खेलकूद समिति की सदस्यों ने भाग लिया।