स्नो लैंड स्काऊट्स के आठ सदस्य राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में देंगे सेवाएँ – बीजू हिमदल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 22 जनवरी

भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन 20 जनवरी से 27 जनवरी 2024 करवाया जा रहा है जिसमें राज्य के 10 ज़िलों के 27 महाविद्यालयों तथा 1 ओपन ग्रुप के 140 रोवर तथा रेंजर्स भाग ले रहे हैं।

ये सभी  रोवर्स  तथा रेंजर्स यहाँ तक नवंबर माह में राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में आयोजित शिविर में हुई चयनित प्रक्रिया के बाद ही पहुँचे हैं, अब 25 जनवरी तक फिर एक बार तैयारियाँ करवाई जाएगी और कुछ ही चयनित रोवर्स तथा रेंजर्स 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले परेड में भाग लेंगे।
बीजू हिमदल रोवर स्काउट लीडर नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू के लिए गौरव की बात है कि हमारे ओपन ग्रुप के चार रोवर्स एवं चार रेंजर्स हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होने बाली राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी को प्रशिक्षण देने में अहम् सेवा कार्य करेंगे।
बता दे कि इस शिविर में रोवर्स रेंजर्स की टुकड़ियां अन्य विभागों व संस्थाओं की टुकड़ियों के साथ प्रतिदिन परेड के तैयारी शिमला के ऐताहसिक रिज मैदान में करेंगे और 26 जनवरी के दिन भव्य परेड का हिस्सा बनेगें।

इस शिविर में स्नो लैंड स्काऊट्स एवं गाइड्स से रोवर अमन, श्रवण, सोनू तथा तेज सिंह और रेंजर योजना, भूमिका शर्मा, शेरोन शर्मा तथा भूमिका अपनी सेवाएँ दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *