सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जोगिन्दर नगर के चौंतड़ा में व्यापार मंडल ने अमर नाथ कपूर, मदन विष्ट, अविनाश धवन तथा सुशील कुमार की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से व्यापार मंडल चौंतड़ा के अध्यक्ष व कार्यकारीणी का गठन किया गया, जिसमें अनिल ठाकुर को अध्यक्ष, अनिल सूद को उपाध्यक्ष, कपिल सूद को महासचिव, हैपी राणा को कोषाध्यक्ष, त्रिलोक चौहान को प्रवक्ता, सुरेन्द्र सूद को मुख्य सलाहकार तथा मुकेश कुमार और स्वपन सूद को प्रेस सचिव चुना गया। इस अवसर पर अजय वर्मा, प्रभात शर्मा, पप्पू वर्मा, रविन्द्र कुमार, राजीव कुमार, केहर सिंह, पंकज सूद, अविनाश ठाकुर, रमन सूद, ब्लाकी राम, वेद प्रकाश सूद, जयराम वंटा, गांधी राम, संजय राव, पारस विष्ट, महेंद्र सिंह, गोपाल ठाकुर, लोकेश वैद्य, रमेश धवन, राम कुमार, सुरेन्द्र राणा सहित चौंतड़ा बाज़ार के सभी व्यापारी गण मौजूद रहे।