सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
विशाल इवेंट गुरू जल्द ही शिमला के कालबाड़ी हाल में देवभूमि अचीवर सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। विशाल इवेंट गुरू के संस्थापक विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले लगभग 101 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विशाल इवेंट गुरू द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। जिसमें युवा प्रतिभा सम्मान समारोह, शान ए हिमाचल तथा बेटी का उपकार कार्यक्रमों में समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। इसी कार्यक्रम के तहत जोगिन्द्र नगर के एहजू गाँव से संबंध रखने वाले युवा पत्रकार एवं समाज सेवक शिव वालिया पत्रकारिता के आलावा गत तीन वर्षों से नशा निवारण, सड़क सुरक्षा और महिला शक्तिकरण के उप्पर कार्य कर रहे हैं। इसके लिए उन्होने संस्था का निर्माण किया है जिसका नाम शिवा फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी रखा है। समाज सेवी युवा शिवा वालिया गत तीन वर्षों से सभी शिक्षण संस्थानों में निशुल्क मोटिवेशनल सेमीनार का का आयोजन कर रहे हैं। जिसमे युवाओं को नशे से दूर रहने व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही शिव वालिया विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सामाजिक हितों के प्रति कार्य कर रहे हैं।