सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बंजार, कुल्लू
पीपल फॉर हिमालयन डेवलपमेंटट, हिमालय नीति अभियान व सहारा एनजीओ बंजार के तत्वावधान से हम और हमारा परिवेश के तहत चिड़िया बोलती है विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। 11 व 12 फरवरी को द ब्ल्यू शीप हॉस्टल (तीर्थन), बंजार जिला कुल्लू में होने वाली कार्यशाला में चिड़िया बोलती है विषय पर विशेषज्ञ, स्थानीय कार्यकर्ता एवं प्रतिभागी अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे।
हिमालय नीति अभियान के महासचिव संदीप मिन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि हम और हमारा परिवेश की यह पहली कार्यशाला है जिसमें चिड़िया बोलती है विषय पर बंजार के सभी युवक-युवतियों को दो दिन के लिए आमन्त्रित करती हैं।
इस पहली कार्यशाला में हिमालय से जुड़े हुए सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और आर्थिक मुद्दों पर बात करना, उन्हें जानना, समझना और मिल कर आगे जाकर विकल्प के साथ कदम उठाना है। कार्यशाला में विशेषज्ञ, स्थानीय कार्यकर्ता एवं प्रतिभागी अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे, साथ ही इसमे कुछ मनोरंजक गतिविधियां भी होगी जिस से चर्चा आगे बढ़ेगी और कार्यशाला का उद्देश्य पूरा होगा।
कार्यशाला का आयोजन द ब्ल्यू शीप हॉस्टल तीर्थन घाटी बंजार जिला कुल्लू में 11 व 12 फरवरी को किया जाएगा। कार्यशाला का समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 रहेगा।
संदीप मिन्हास ने बताया कि जो पहले 30 प्रतिभागी अपना पंजीकरण अग्रिम करवाते है उनका दो दिन ओर दो रात का खाने व रहना विल्कुल निशुल्क होगा। जबकि 30 प्रतिभागियों के बाद पंजीकरण करने वालों से दो दिन ओर दो रात के खाने व रहने का शुल्क 1500/- देना होगा।
पंजीकरण व अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01902356351
ईमेल : phdhp98@gmail.com संपर्क कर सकते है या फिर पीपल फॉर हिमालयन डेवलपमेंट टिक्करबॉड़ी, शास्त्री नगर कुल्लू में मिल सकते है।