सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 11 फरवरी
जिला कुल्लू के कुल्लू-मनाली हाइवे पर स्थित डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडर के हादसे का शिकार होने से एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है जबकि पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित है।
मिली जानकारी के अनुसार पैराग्लाइडर हादसा इतना भयावह था कि पैराग्लाइडर में उड़ान भर रही महिला पर्यटक काफी ऊंचाई से एक मकान की छत पर जा गिरी और उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए।
पैराग्लाइडर के हादसे में मृतक महिला पर्यटक की पहचान 26 वर्षीय नव्या निवासी हैदराबाद के तौर पर हुई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। जबकि पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस साइट से पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी है वह साइट व पैराग्लाइडर विभाग से पंजीकृत है। बताया कि जो पायलट उड़ान भर रहा था वह लाइसैंस धारक है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल अगले आदेशों तक डोभी साइट से उड़ान निलंबित कर दी गई है।
कुल्लू की उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। ऐसे में मैजिस्ट्रेट जांच के बाद हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।