सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बंजार, कुल्लू 23 फरवरी
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के घियागी में एक निजी स्कूल की बस हादसे की शिकार हो गई है। बस विद्यार्थियों को लेकर स्कूल जा रही थी। हादसे में पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है। हादसे में बस करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार बस बंजार के एमपीएस स्कूल की थी तथा बंजार के घियागी में बस सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व स्थानीये लोग मौके पर पहुंचे स्थानीये लोगों ने पुलिस की मदद से घायल बच्चों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया। जहां से दो बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए कुल्लू रेफर कर दिया है। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है।









