Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
कुल्लू जिला के निरमण्ड निवासी एव्ं हिमाचल पेंशनर् कल्याण संघ के प्रदेश संगठन प्रवक्ता रहे। मूलराज शर्मा का 84 वर्ष की आयु में वीरबार को उनके पैतृक निवास पर आकस्मिक निधन हो गया।उन्होंने अपने पीछे एक बेटा, तीन बेटियां व धर्मपत्नी को छोड़ा है। उनकी मृत्यु से संपूर्ण क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि मूलराज शर्मा ने पशुपालन विभाग में भिन्न भिन्न क्षेत्रों में लंबे समय तक अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की है और समाज सेवा में भी उनका अग्रणी योगदान रहा है। उन्होंने साहित्यिक लेखन के साथ-साथ बतौर दैनिक समाचार पत्र पंजाब केसरी व दैनिक सवेरा में पत्रकार के रूप में भी कार्य किया। समाज में आम आदमी की सहायता के लिए उनका हमेशा विशेष योगदान रहा। पिछले कुछ समय पहले गिरने से उनके मस्तिष्क में अंदरूनी चोट आ गई थी, जिसके लिए उनका इलाज निरमण्ड के अलावा रामपुर, शिमला तथा चंडीगढ़ तक हुआ लेकिन 22 फरवरी वीरवार को सायः 5:31 पर उनका स्वर्गवास हो गया। उनके निधन से साहित्यकार, पत्रकार वर्ग व आमजन में शोक व्याप्त है। वीरवार को कुर्षण खंड व सतलुज के संगम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने नम आंखो से उन्हे भावभीनी विदाई दी। उनके निधन पर प्रेस क्लब आनी के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए, शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।