सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाले रूलिंग तथा बड़ी झरवाड़ गाँव में वीरवार को एक ही दिन हुए भीषण अग्निकांड के तीसरे दिन शनिवार को अग्निकांड से प्रभावितों की मदद के लिए लोगों ने अपने हाथ आगे करना शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड सेवा बरोट टोली ने प्रभावितों की मदद करने की पहल की है।
खंड सेवा टोली बरोट के मुख्य कार्यकर्ता शिवजीत सिंह ने बताया कि खंड सेवा टोली बरोट के सदस्यों ने रूलिंग और बड़ी झरवाड़ गाँव में जाकर अग्निकांड से पीड़ित नाग सिंह तथा वेदप्रकाश को टोली की ओर से दस- दस हज़ार रूपये की नगद राशि भेंट की है। इस अवसर पर विनोद कुमार, मनोज कुमार, प्यार चंद, लोक राज, राजकृष्ण, निहाल चंद, इंद्र सिंह, विक्रम सिंह, काहन चंद तथा शिवजीत सिंह उपस्थित रहे।