विद्युत उपमंडल चौन्तड़ा के अंतर्गत 26 व 27 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

विद्युत उपमंडल चौन्तड़ा के सहायक अभियंता कुलदीप चंद ने सर्व साधारण को सूचित किया है विद्युत उपमंडल चौन्तड़ा के अधीन आने वाले 11 केवी बीड़ फीडर के आवश्यक कार्य के लिए 26 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी | जिसके चलते  ढेलू, योरा, ओही, पलेहरना, डोहग, सारल, ठवरी, रणा, खज्ज, भाला रिहड़ा व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण व आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता कुलदीप चंद ने बताया कि अगले दिन 27 फरवरी को 132/33 केवी 16 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर के आवश्यक मुरम्मत कार्य करने के लिए बस्सी पॉवर हॉउस में विद्युत आपूर्ति सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जिससे विद्युत उप मंडल चौंतड़ा के अधीन आने वाले विभिन्न क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। जिसमें एहजू, मोहन घाटी, सूजा, मटरू, भजराला, चौंतड़ा, सुखबाग, भालारिहड़ा, सैंथल, खोली, पस्सल, हार, टिकरू, तरामट, लदरूही, ढेलू, डोहग तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *