सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के मुल्थान-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग के बीच धरमाण लिंक रोड़ के समीप अचानक पर्यटक की गाड़ी में आग लग जाने से जल कर राख़ हो गई है। पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी एएसआई राजिंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें रविवार शाम लगभग सात बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि मुल्थान-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग के बीच धरमाण लिंक रोड के पास एच पी 33 एफ 0810 नंबर ओ डी गाड़ी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पर पाया कि गाड़ी लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने गाड़ी के मालिक का पता किया तो वह मुल्थान में स्थित एक होटल में आ गए थे। गाड़ी के मालिक के कहने के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से छोटाभंगाल घाटी में घूमने के लिए आए हुए है और बड़ा ग्रां तक घूमने के लिए निकले हुए थे। बड़ा ग्रां से वापिस आती बार उनकी गाड़ी धरमाण लिंक रोड के समीप एक बड़े पत्थर से टकराई और शायद तेल की टंकी लीक होने से गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी मालिक तथा स्वार सभी लोग जैसे तैसे गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकल गए मगर गाड़ी जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त ही गई। एएसआई राजिंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस इसकी पूरी तरह जांच करने में जुट गई है ।