ऊना, टांडा और मंडी क्रिटिकल केयर ब्लॉक का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

मंडी, 26 फरवरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट से हिमाचल प्रदेश के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का ऑनलाइन शिलान्यास किया। जिला ऊना, कांगड़ा के टांडा और मंडी के नेरचौक मेडिकल कालेज में बनने वाले इन तीन ब्लॉक पर 17.36 करोड़ प्रत्येक पर खर्च होंगे। एक ब्लॉक में छः फ्लोर का भवन बनेगा जिसमें 50 बेड की सुविधा होगी। इसके अलावा उन्होंने शिमला, हमीरपुर और मंडी के लिए तीन खाद्य सुरक्षा परीक्षण मोबाइल प्रयोगशाला वैन भी सौंपी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल कालेज के सभागार में बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सौगात के लिए आभार जताया।

उन्होंने यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से आज पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में तेज़ी से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज भी बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। गत वर्ष ही हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया जी के यहां दौरे के दौरान क्रीटिकल केयर ब्लॉक की मांग की थी जिसका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शिलान्यास किया है। केंद्र सरकार लगातार बिना किसी भेदभाव के उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हिमाचल को करोड़ों की धनराशि उपलब्ध करवा रही है। हमारी सरकार में हमने नेरचौक मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई कदम उठाए थे और आज हमें आज खुशी है कि यहां उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलना शुरू हो गई है। कोविड जैसी महामारी में भी इस कालेज ने विकट परिस्थितियों में बेहतरीन काम करके दिखाया जिसके लिए हम यहां के स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों की टीम को बधाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि एक छोटे से पहाड़ी प्रदेश में आज छः मेडिकल कालेज कार्यरत हैं जबकि एक बहुत बड़ी सौगात एम्स बिलासपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ही दी है जो रिकार्ड समय में तैयार हुआ और आज हमें खुशी है कि विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं घर द्वार ही हमें मिल रही है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री एवम विधायक अनिल शर्मा, सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल, नाचन के विधायक विनोद कुमार, विधायक इंद्र सिंह गांधी, सुरेंद्र शौरी, दलीप ठाकुर, डॉ जनकराज, दीपराज, जीतराम कटवाल, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ई. रॉबर्ट सिंह, भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, मेयर मंडी वीरेंद्र भट्ट, कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ राजेश भवानी सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *