सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड की कराड पंचायत के कोठी गाँव के तीन युवक चार दिन से घर नहीं लौटे हैं। जिससे उनके अभिभावक बेहद चिंतित हैं। परिजनों ने इस संदर्भ में पुलिस थाना आनी में प्राथमिकी दर्ज कर दी है।
जिसके अनुसार दक्ष कटोच् उम्र 16 पुत्र रणवीर सिंह गाँव कोठी तथा गगनेश उम्र 16 पुत्र स्व. संजय निवासी गाँव कोठी जोकि जमा दो स्कूल कोठी में दसवीं कक्षा के छात्र हैं। गत 28 फरबरी को किसी को बताए बिना टिप्पर आनी बस में आनी को निकले। जबकि तीसरा युवक हर्ष कटोच् उम्र 17 पुत्र दलीप गाँव कोठी आनी में ही था जोकि स्कूल नहीं पढ़ता है।
ये तीनों 28 फरबरी से आनी से लापता है, जिन्हें एक मार्च को शिमला देखा गया है। जबकि उसके बाद इन तीनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। युवकों की गुमशुदगी से उनके परिजन बेहद चिंतित है। उन्होंने पुलिस के अलावा सर्व साधारण से उनके बच्चों को ढूँढने के लिए सहायता की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो वे उनके मोबाईल नम्बर 82787 86665,
78077 04109, 88946 91011 और, 94785 16030 पर तुरंत सूचित करे।