रंगमंच : नौ दिवसीय कुल्लू राष्ट्रिय नाट्य महोत्सव का पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेन गोकुल चन्द्रन ने दीप प्रज्वल्लित कर किया आग़ाज़

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 2 मार्च 

स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन द्वारा उत्तर क्षे़त्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सहयोग से भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए रहे नौ दिवसीय ‘कुल्लू राष्ट्रिय नाट्य महोत्सव’ का शानदार आग़ाज़ आयोजक संस्था के हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक ‘एक था गधा उर्फ अल्लादाद खां’ से हुआ। शरद जोशी द्वारा लिखित तथा केहर सिंह ठाकुर द्वारा निर्देशित इस नाटक ने उपस्थित दर्शकों को हंसा कर लोट पोट कर दिया।

नाट्योत्सव का उद्घाटन ज़िला पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेन गोकुल चन्द्रन ने दीप प्रज्वल्लित करके किया। नाटक के समापन पर डॉ कार्तिकेन ने नाटक के कलाकारों को बधाई दी और कहा कि कुल्लू के लिए यह गर्व की बात है कि भारत के इस कौने में भी इतने प्रोफैशनल अभिनेता कलाकार हैं और नाट्योत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। नाटक की कहानी एक नबाव की है जो अपनी वाहवाही के लिए किसी भी हद तक गुज़र जाता है। एक बार उसे पता चलता है कि अल्लादाद नाम का कोई आदमी मर गया है तो अपनी प्रसंशा बटोरने के लिए उसके जनाज़े में शरीक होने की बात कहता है और शासन और प्रशासन मिलकर इसका लाईव टेलीकास्ट करने की तैयारी करते हैं। सब तैयारी होने के बाद पता चलता है कि कोई अल्लादाद नहीं मरा बल्कि एक धोबी का गधा मरा है जिसका नाम अल्लादाद था। अब सारे सिस्टम में हड़कम्प मच जाता है। अन्ततः चुपचाप से एक शरीफ अल्लादाद खां को मार कर उसका जनाज़ा निकाला जाता है।

नाटक में केहर सहित आरती ठाकुर, रेवत राम, विक्की, जीवानन्द, वेद प्रकाश, कल्पना गौतम, पूजा, अनामिका, श्याम लाल, सूरज तथा परमानन्द कलाकारों ने दर्शकों मनोरंजन किया। प्रकाष व वस्त्र परिकल्पना मीनाक्षी की तथा पार्ष्व ध्वनि संचालन वैभव ठाकुर का रहा। जबकि मंच पार्ष्व में सुमित, गुलशन नेगी, आंचल तथा पायल ने कार्य सम्पन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *