रंगमंच : चैथी संध्या : जम्मू के कलाकारों ने चिटटा सिंह नाटक प्रस्तूत कर दर्शकों खूब हंसाया

Listen to this article

सुरभि न्यूज व्यूरो
कुल्लू, 5 मार्च

स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन द्वारा उत्तर क्षे़त्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सहयोग से भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में कला केन्द्र कुल्लू में आयोजित किए जा रहे नौ दिवसीय ‘कुल्लू राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव’ की चैथी संध्या समूह थिएटर जम्मू के कलाकारों ने हास्य नाटक ‘चिट्टा सिंह’ रविन्दर शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कलाकारों का जीवन्त अभिनय देख दर्शक लोट पोट हो गए।

नाटक हमारी शिक्षा पद्वति पर सवाल खड़ा करता है। नाटक का मुख्य किरदार चिट्टा सिंह जो कहीं भी फिट नहीं हो पाता है। ना तो उसे नौकरी मिलती नहीं या फिर वह ज्यादा दिन नौकरी पर टिकता ही नहीं।  असली भूचाल तब आता है जब एक दिन वह अपने मित्र को देखता है कि वह एक दिन ओडी गाड़ी लेके चलता है और बताता है कि उसने शेयर मार्केट में पैसे लगाकर इतने सार पैसे कमाए है।

चिट्टा को शेयर मार्केट का पता नहीं था। तो उसका मित्र मज़ाक में कहता है कि तुम किस स्कूल में पढे हो ? तुम्हें कुछ नहीं पता। जाओ जाके अपनी इतने सालों की फीस मांग कर लाओ। चिट्टा को यह बात जंच जाती है कि यही पैसे कमाने का एक तरीका है। वह स्कूल जाकर प्रिंसिपल से यह बात कहता है। प्रिंसीपल बहुत कंजूस होता है और स्कूल सिर्फ पैसों के लिए ही चला रहा होता है।

तब वह अपने स्टाफ से मीटिंग करता है और ये निर्णय लिया जाता है कि किसी भी तरह उसे पास करेंगे और अपनी शिक्षा को बेस्ट बताएंगे। मौखिक परीक्षा ली जाती है। हिस्ट्री, जियोग्राफी, फिजिक्स और गणित। किसी न किसी तरह उसे हर विषय में पास किया जाता है। गणित का मास्टर उसे कहता है कि मैं तुमसे दो सवाल पूछुंगा। एक कठिन और दूसरा आसान।

पहले आसान सवाल पूछता है तो उसमें चिट्टा को फेल करार दिया जाता है। तब गणित का मास्टर कहता है कि चल तू फेल बता कितने रूपये हुए। तो चिट्टा सही सही हिसाब बताता है। तो गणित का मास्टर उसे कहता है कि यह दूसरा कठिन
सवाल था जिसका जबाव तुमने ठीक ठीक दिया। इस प्रकार चिट्टा को दोबारा पास करके भेज दिया जाता है।

नाटक में रविन्द्र शर्मा, संदीप, रोहित, जहान्वी, राधिका, अजय और विनय कलाकारों ने बेहतर अभिनय किया। संध्या में डाॅ सन्जू पाॅल ने बतौर मुख्य अतिथि तथा डाॅ राजेन्द्र पाॅल ने विषिश्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *