सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के राजकीय महाविद्यालय मुल्थान मे शुक्रवार को वार्षिक एथेलेटिक मीट आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर संजय कुमार ने की। इस दौरान कुल पांच खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
वार्षिक सपोर्ट्स मीट में 200 मीटर की पुरुष वर्ग की दौड़ में पवन कुमार प्रथम, विशाल द्वितीय, संजीव तृतीय
तथा महिला वर्ग में रक्षा प्रथम, ज्योति द्वितीय तथा मोनिका तृतीय स्थान पर रही।
पुरुष वर्ग की लंबी कूद में पवन प्रथम, विशाल कुमार द्वितीय तथा शिवराज तृतीय तथा महिला वर्ग की लंबी कूद में रक्षा प्रथम, भगवती द्वितीय व ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग के शोटफुट प्रतियोगिता में आकाश ठाकुर ने पहला, शिव राज ने दूसरा तथा विशाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में संगीता ने पहला, गीता ने दूसरा तथा रक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पुरुष वर्ग में ऊंची कूद में शिवराज प्रथम, अमन द्वितीय तथा पवन तृतीय स्थान पर रहे तथा महिला वर्ग में मोनिका प्रथम, गीता द्वितीय तथा संगीता ने तृतीय स्थान हासिल किया।
पुरुष वर्ग की डिस्क थ्रो में आकाश ठाकुर प्रथम, शिवराज द्वितीय तथा संजीव ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीँ महिला वर्ग में मोनिका प्रथम, ज्योति द्वितीय तथा रीतिका तृतीय स्थान पर रही।
इस मौके पर कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर संजय कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का महत्त्व मात्र खेल के मैदान तक ही नहीं है बल्कि जीवन के मैदान में भी इसका काफी महत्व है। खेल का हर व्यक्ति के
जीवन में बहुमूल्य योगदान होता है। खेल को खेलने से टीम भावना का विकास होता है वहीँ स्पोर्ट्स और खेल से हम नेतृत्व कोशल, लक्ष्य निर्धारण और जोखिम लेने की क्षमता का विकास होता है।
उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता में चाहे आपने पदक जीता हो नहीं आप सभी विजेता ही हैं तथा लंबे समय में खेल और एथेलेटिक में आपकी सक्रीय और निरंतर भागीदारी आपको सर्वांगीण विकास, फिटनेस, कल्याण और खुशी के मामले में
समृद्ध लाभ देगी।
कार्यकारी प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोफ़ेसर सन्तोष कुमार को बधाई दी। इस अवसर पर डाक्टर अनमोल, प्रोफ़ेसर रिषभ चौहान, नोंन टीचिंग स्टाफ से सुनील कुमार, पूनम, सरन सिंह, बुद्धि सिंह तथा लच्छी देवी उपस्थित रहे।
नोट – एथेलेटिक मीट कार्यक्रम में महाविद्यालय मुल्थान के स्टाफ के साथ उपस्थित प्रतिभागी विद्यार्थियों का
फोटो भी भेज दिया गया है |