भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने 200 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना की हासिल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

फरीदाबाद

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी को खावड़ा (गुजरात) में मेसर्स गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएसईसीएल) के 1125 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा पार्क में 200 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना हासिल हुई है।

मेसर्स जीयूवीएनएल द्वारा परियोजना के लिए ई-रिवर्स नीलामी दिनांक 2.3.2024 को आयोजित की गई थी और एनएचपीसी को इस आशय का पत्र दिनांक 14.3.2024 को जारी किया गया।

एनएचपीसी को यह परियोजना 2.66 प्रति यूनिट के टैरिफ पर प्राप्त हुई है तथा इस परियोजना को 18 माह की अवधि में पूरा किया जाएगा।

परियोजना के चालू होने के पहले वर्ष में लगभग 473 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा और 25 वर्षों की अवधि के दौरान इस परियोजना से लगभग 10,850 मिलियन यूनिट संचयी विद्युत का उत्पादन होगा।

इस परियोजना को एनएचपीसी लगभग 847 करोड़ रुपये की लागत पर निर्माण, स्वामित्व और प्रचालन के आधार पर विकसित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *