सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैजनाथ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महा शिवरात्रि उत्सव में शरीक होने के बाद छोटाभंगाल मे स्थित देवादि देव गहरी नेर शुक्रवार देर शाम को पूरे विधि विधान के साथ अपने मूल स्थल में विराज़मान हो गए हैं।
देव गहरी मंदिर नेर के गुर हल्कू राम तथा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि घाटी के अराध्य देव गहरी नेर पहली मार्च को अपने मुलस्थल से पच्चास देवालुओं सहित लाव लशकर सहित बैजनाथ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महाशिव रात्रि उत्सव में शरीक होने के लिए निकले हुए थे। पूरे पन्द्रह दिनों के बाद शुक्रवार के दिन फिर से अपने मूल स्थल नेर में विराज़मान हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुल्थान में लोगों द्वारा देव गहरी का जोरदार स्वागत किया तथा भारी संख्या में उपस्थित हुए लोगों ने देव धुन के साथ हर्षोल्लास से नाचकर खूब मस्ती दिखाई। उन्होंने बताया कि इन पन्द्रह दिनों के बीच देव गहरी ने सात मार्च को बैजनाथ के चौबीन चौक में देव गहरी हरावाग के साथ देव मिलन करने के बाद आठ मार्च को बैजनाथ में आयोजित हुए।
राज्य स्तरीय महा शिवरात्रि उत्सव में शामिल हुए वहां पर मेला कमेटी तथा मेले में शरीक होने वाले अन्य लोगों ने भी देव गहरी नेर का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देव गहरी ने उत्सव के दौरान क्षेत्र में गाँववासियों द्वारा देव
गहरी नेर के नाम से आयोजित लगभग बीस देव जातर में भाग लिया तथा उसके बदले में देव गहरी ने गाँववासियों को सुख समृद्धि का सन्देश दिया।









