सुरभि न्यूज़ ब्युरो
चान्दपुर (बिलासपुर)
कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक संगोष्ठी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के साथ लगते दनोह गांव में रविंदर शर्मा के निवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने की जबकि मंच संचालन महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर ने किया। वरिष्ठ कलाकारों ने श्री श्री 1008 काले बाबा जी और माँ सरस्वती की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद लिया तथा सेवा निवृत्त शिक्षिका कविता सिसोदिया ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की।
दनोह गांव की कविता शर्मा को दिव्यांग बच्चों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने और उन्हें स्वाबलम्बी बनाने के लिये काले बाबा समाज सेवा सम्मान-24 प्रदान किया और उन्हें पुष्पाहार अंग वस्त्र और प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया।
प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने बताया कि रविंद्र कमल चंदेल के नेतृत्व में मंच के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है और ये शीघ्र पूरी हो जायेगी। मंच द्वारा हिन्दी में बाल कविता लेखन पर आज अन्तिम कार्यशाला का आयोजन भी संपन्न हुआ जिसमें डाक्टर हेमा ठाकुर, शिक्षाविद जीत राम सुमन, सुशील पुंडीर परिंदा और कविता सिसोदिया ने बाल कविता लेखन के टिप्स दिये।
पुस्तक के सम्पादक मंडल में सुरेन्द्र मिन्हास को सम्पादक, तृप्ता देवी कौर मुसाफिर और बीना वर्धन को सम्पादकीय सहयोगी तथा डाक्टर हेमा देवी ठाकुर,अमर नाथ धीमान,जीत राम सुमन, कविता सिसोदिया और सुशील पुंडीर परिंदा को उप सम्पादक के रुप में चयनित किया गया। बैठक में कर्मवीर कंडेरा, कुमारी मोनिका, कविता, हेमा देवी और छात्रा पूजा नें मंच की सदस्यता ग्रहण की। इनके अलावा संगोष्ठी में सीता जसवाल, चिन्ता देवी भारद्वाज, कुमारी आशा, लश्करी राम, रिशान्त चौहान, बेबी कौशिकी गौतम, राम पाल डोगरा, रविंद्र शर्मा और राहियां की जमना देवी उपस्थित रहे।