Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड के अंतर्गत बिशलाधार क्षेत्र के बैटलीनाला में कार दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए चार मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर रवाना हुआ और राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया गया। मृतकों के परिजनों को उक्त राहत राशि प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात्रि को बिशलाधार के समीप बैटलीनाला में वाहन संख्या एचपी 35-6995 दुर्घटना का शिकार हो गई और सड़क से नीचे करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें चार लोग सुरेंद्र कुमार, पुत्र धर्म चंद गांव विशल उम्र 38 साल (चालक), सुनील कुमार पुत्र मनसा राम गांव विशल आयु 37 साल, वीर सिंह पुत्र मोती राम, आयु 47साल निवास खनैरी, संजीव कुमार पुत्र रोशन लाल आयु 36 साल निवासी खनैरी सवार थे। चारों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।