सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी के नेर गाँव के निवासी, कार्पोरेशन के सुप्रसिद्ध व्यापारी स्वर्गीय रमेश कुमार तथा उनके पुत्र द्वारा चौहार घाटी के बरोट के समीप बरोट-घटासनी मुख्य सड़क मार्ग के साथ 23 कमरों वाला होटल आर के पैलेस का शुभारंभ शनिवार को बैशाखी के शुभ दिन को किया। धरमाण पंचायत नेर गाँव के आराध्य देव गहरी नेर व चौहार घाटी की लपास पंचायत गलू के देव गहरी ने शिरकत की।
स्वर्गीय रमेश कुमार के पुत्र भरत भूषण ने बताया कि इस होटल आर के पैलेस के निर्माण की शुरुआत उनके पिता स्वर्गीय रमेश कुमार ने चार वर्ष पूर्व की थी। इस वर्ष इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है। दोनों देवताओं को सादर आमंत्रित कर होलट आर के पैलेस के शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान होटल आर के पैलेस में दोनों देवताओं के नाम से देव जातर का आयोजन किया गया। देव जातर में देव कारनुनों सहित चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल के लोंगों ने शिरकत की और धाम में प्रसाद ग्रहण किया। गुर हल्कू राम तथा गोपाल सिंह ने होटल पैलेस का कार्य भविष्य मे बेहतर रूप से चलने तथा परिवार को सुखशांति का सन्देश दिया। भरत भूषण के पिता स्वर्गीय रमेश कुमार बहुत मिलनसार थे तथा समूचे प्रदेश मे ख्याति अर्जित लिए किए हुए थे।
भरत भूषण ने बताया कि पिता रमेश कुमार गत दो वर्ष पूर्व तथा उनके बड़े भाई लगभग एक वर्ष पूर्व स्वर्ग सिधार गए, जिस कारण होटल आर के पैलेस का का सारा निर्माण कार्य उनके व परिवार के कंधे पर पड़ गया था। अब होटल का कार्य पूर्ण होने से पिता का सपना साकार हुआ है। उनका सारा परिवार इस होटल आर के पैलेस में संचालक के रूप में कार्य करेंगे।