पालमपुर में युवक द्वारा हमले में घायल बिटिया के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

पालमपुर, 22 अप्रैल

नेता प्रतिपक्ष आज घायल बेटी के निवास स्थान सालन, पालमपुर पहुंचकर परिवारजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत दी और उपचार कर रहे डॉक्टर्स से बात इलाज के बारे में जानकारी ली और आगे के इलाज में किसी प्रकार की समस्या न होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह परिजनों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन बेटी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिटिया के साथ हुई यह घटना दुःखद है। इस घटना से मन बहुत व्यथित है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि बिटिया को शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने हाल ही में अपराधियों की शिकार हुई युवती के घर पहुँचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सुलह विधानसभा क्षेत्र के नलोह गये। जहां हाल ही में एक महिला की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया गया था। उन्होंने मृतका के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और मामले का जल्दी से जल्दी खुलासा करके दोषी को सख्त से सख्त सजा देने की माँग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *