सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल में पूरी तरह चरमराई शिक्षा व्यवस्था को लेकर बैजनाथ के उपाध्यक्ष व धरमान पंचायत के पूर्व प्रधान संजय ठाकुर ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक और प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दम भर रही है मगर धरातल में शिक्षा व्यवस्था की हालत पूरी तरह चरमरा गई है। जिला कांगड़ा के छोटा भंगाल में स्थित विभिन्न प्राथमिक पाठशालाओं से लेकर महाविद्यालय में अध्यापको, प्रवक्ताओं तथा प्रोफेसरों के खाली पद चले हुए हैं।
संजय ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला बड़ा ग्रां मे कोई भी अध्यापक न होने के साथ–साथ कोठी कोहड़, सरला, धरमाण, सरमाण, शंगरेहड़, लोआई, लोहारडी, नपौहता, पोलिंग, स्वाड़, जुधार तथा भुजलिंग में एक से लेकर गत कई वर्षों से जेबीटी के पद खाली चले हुए हैं। उन्होंने कहां कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरला, मुल्थान तथा लोहारडी में
प्री प्राइमारी तथा प्राईमरी की पढ़ाई चल रही है उसके बावजूद भी यहाँ पर जेबीटी के पद खाली ही चले हुए हैं। प्राथमिक पाठशाला लोहारडी में गत लगभग 17 वर्षों से जेबीटी का पड़ खाली ही चला हुआ है जो कि बेहद चिंता का विषय है।
संजय ठाकुर ने अफसोस जताते हुए कहा कि बैजनाथ के विधायक इस ज्वलंत समस्या से बिल्कुल अनभिज्ञ बने हुए हैं। जिस करण इन पाठशाला में पढाने वाले बच्चों तथा अविभावकों का प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। संजय ठाकुर सहित मुला राम, राजिन्द्र कुमार, मदन लाल, राजा राम, राजीव कुमार, आंगतू राम, कमाल कुमार तथा धनवीर सिंह अविभावकों ने बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल तथा शिक्षा विभाग से मांग की है कि इन सभी पाठशालाओं सहित महा विद्यालय मुल्थान में खाली पड़े विभिन्न पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।