सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला, 22 अप्रैल
शिमला में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्लैनेट व प्लास्टिक अभियान के समर्थन में शिमला कोलेकटिव (Simla Collective) के द्वारा एडीसी क्लब रिज शिमला में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर व प्लास्टिक कचरे की विशाल समस्या से निपटने के लिए उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सभी उपस्थित साथियों ने प्लास्टिक व फ्लेक्सी बैनर के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जाहिर की और इसके प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने की जरूरत पर जोर दिया। हाल ही में उच्चन्यालय के इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण आदेश की कठोरता से पालना करवाने के लिए संबंधित विभागों को सख्ती से कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
शिमला कोलेकटिव (Simla Collective) इस बारे में सभी संबंधित विभागों से बातचीत भी करेगा और जनता के सहयोग से शिमला शहर को प्लास्टिक मुक्त और फ्लेक्स बैनर मुक्त बनाने पर अग्रसर होंगे। शिमला कोलेकटिव (Simla Collective) की इस बैठक में आगामी कार्यवाही के संबध में कुछ निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।
समन्वयक शिमला कोलेकटिव (Simla Collective) अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल को चुनावी प्रचार में प्रयोग होने बाली फ्लेक्स बैनर पर प्रतिबंध लगाने के लिए शिमला कोलेकटिव (Simla Collective) के सदस्य मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेंगे जबकि 04 मई को शिमला बाजार के हितधारकों की एक रोटरी टाउन हॉल में एक बैठक की जाएगी। इसमें इन चुनौतियों से निपटने के लिए हितधारकों के साथ मिलकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 14 जून को पूरे शिमला नगर निगम के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों, हितधारकों, सामाजिक संस्थाओं, पर्यावरण कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों की एक संयुक्त बैठक शिमला मॉल पर की जाएगी।
इस बैठक में शिमला कोलेकटिव (Simla Collective) के चेयरपर्सन कप्तान एन पी एस भूलर, पूर्व उपमाहपौर टिकेंद्र पंवर, उमा महाजन, कॉर्डिनेटर अशोक कुमार, विवेक कश्यप, माला सिंह, अंकुर ठाकुर, रंजीव कुठियाला, रवीन सिंह, मीनू सूद, मीनाक्षी पॉल, अनुराधा और पंकज शर्मा शामिल रहे।