सुरभि न्यूज़ ब्युरो
नगवाईं, 26 अप्रैल
एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण- 11 के नगवाईं अस्पताल में दिनांक 26 अप्रैल को मैक्स अस्पताल, मोहाली के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।पार्बती-।। परियोजना के कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह ने चिकित्सा शिविर का विधिवत उदघाटन किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कार्मिको को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए एनएचपीसी के विकास में अपना योगदान देते रहना चाहिए। इसके लिए समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहे।
परियोजना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योतिर्मय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा जैन एवं मैक्स अस्पताल के डॉ. सुधीर सक्सेना, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आर एस रॉय, यूरोलॉजिस्ट डॉ. महेश, ऑर्थोपेडिक द्वारा मरीजों की जांच की गई।
शिविर में परियोजना के कर्मियों, संविदा कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में 80 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर डॉ. सुधीर सक्सेना एवं डॉ. आर.एस.रॉय द्वारा यूरोलॉजि और हृदय विषय पर हेल्थ टॉक भी दी गई।
इस कार्यक्रम में परियोजना के रणजीत सिंह, महाप्रबंधक (यांत्रिक), श्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अंगद कुमार, उप महाप्रबंधक (सिविल) तथा मैक्स अस्पताल के प्रबंधक (जनसंपर्क) अमित धवन, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।