आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब तक  कुल 51 मामले किए दर्ज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 27 अप्रैल

लोक सभा चुनाव- 2024 के दृष्टिगत जिला कुल्लू के विभिन्न पुलिस थानों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब तक मादक पद्धार्थ अधिनियम के तहत कुल 51 अभियोग पजींकृत किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब तक कुल 51 मामले पजींकृत किए गए हैं, जिसमें 9 किलो 483 ग्राम चरस, 48.59 ग्राम हैरोईन/चिट्टा नकदी 13,500/-₹ सहित तथा लगभग 1,14,753 अवैध अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 61 अभियोग पजींकृत किए गए हैं जिसमें 173.25 लीटर अग्रेजी शराब, 187.85 लीटर बीयर, 9.075 लीटर बकार्डी ब्रीज़र, 636.75 लीटर देसी शराब, 281 लीटर अवैध शराब व 05 लीटर लाहन को स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *