सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 01 मई
कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों ने आसपास काम कर रहे मजदूरों के महत्व, उनके सम्मान, एकता और अधिकारों के समर्थन में कार्ड मेकिंग CARD making के द्वारा प्रोत्साहित किया। कक्षा पहली से पहला स्थान भैविक, दूसरा स्थान शिवांश और तीसरा स्थान दार्शिक ने हासिल किया जबकि कक्षा दूसरी से पहला स्थान निर्भय, दूसरा तान्या और हिमांश और तीसरा स्थान मारवी और विवान ने प्राप्त किया।
कक्षा तीसरी से पहला स्थान अनुशिका, दूसरा स्थान इलाक्षी और ईवा और तीसरा स्थान लिबा ने प्राप्त किया जबकि कक्षा चौथी से पहला स्थान मयशा, दूसरा स्थान अनाया और प्रिंशिका तथा तीसरा स्थान मानसी ने प्राप्त किया। कक्षा पाँचवीं से पहला स्थान शानवी शर्मा और समीक सूद, दूसरा स्थान मालविका और अभिमन्यु तथा तीसरा स्थान पुष्पेंदर शर्मा ने प्राप्त किया। कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार एवं प्रधानाचार्य रीतू चौहान ने संदेश देते हुए कहा कि मेहनत का फल एक न एक दिन प्रकृति देती है और सभी को श्रम करना चाहिए।