Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 01 मई
कुल्लू कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम छात्र और छात्राओं ने तीनों संकाय में नाम रोशन किया जिनमे 20 लड़कियों और 10 लड़कों ने पहले और दूसरे पायदानों पर अपना कब्ज़ा जमाया। 95 % अंक लेकर नम्रता नेगी ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 92 % से 95 % अंक 17 छात्र व छात्राओं ने प्राप्त किए। 82 % से 90% अंक 12 छात्राओं ने प्राप्त किए।
इसका श्रेय स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार, अध्यापकों एवं अभिभावकों के परिश्रम और मेहनत को जाता है। स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार और स्कूल प्रधानाचार्य रीतू देवी ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए अध्यपकों, अभिभावकों व छात्रों को बधाई दी है।