सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला, 01 मई
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल पुलिस का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। निर्वाचन विभाग की सहमति के बाद सरकार ने बुधवार को अतुल वर्मा को हिमाचल पुलिस महानिदेशक के पद पर तत्काल प्रभाव से लगाया है।
इसको लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पत्र के माध्यम से आदेश भी जारी कर दिया। अतुल वर्मा 1991 बैच के आईपीएस हैं। वर्तमान में वह सीआईडी (CID) के प्रमुख हैं। प्रदेश सरकार ने दो माह पहले अतुल वर्मा को सीआईडी का महानिदेशक नियुक्त किया था। अतुल वर्मा झारखण्ड के मूल निवासी हैं। उनकी तैनाती संजय कुंडू की जगह हुई है। संजय कुंडू पिछले कल डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।